Monday, December 3, 2012

Sleeping During Exams


नींद तू इतना भाती क्यूँ हैं
जब भी कुछ जरूरी हो करना
तो मुझे सुलाती क्यूँ है

कौन भला तुझसे है सुन्दर
पृथ्वीराज ने किया था blunder
तुझसे ही वोह प्रेम जो करता
तो  संयुक्ता  पे न मरता
सुख से बूढा वोह हो जाता
आराम से अपनी pension पाता

जीवन को मैं जान गया हूँ
सर्वोपरि तुझे मान गया हूँ
स्वर्ग  की तू सैर कराये
अगर कोई न मुझे उठाये

Free में तू दुनिया घुमाती क्यूँ है
नींद तू इतना भाती क्यूँ हैं
जब भी कुछ जरूरी हो करना
तो मुझे सुलाती क्यूँ है

No comments:

Post a Comment