Wednesday, October 10, 2012

PT


भोर में भैय्या करोगे PT
रावत जी जब मारे सीटी
सर भी हम खुजाने ना देंगे
बोले ही थे कह के लेंगे

Polo ground के लिए उतरो पहाड़
Anna जी की सुनो दहाड़
make fast” बोल के तेज करेंगे
Fitness के नाम पर कह के लेंगे

पाँव गरम, पेट नरम, सर करेंगे ठंडा
दौड़ा दौड़ा कर फेरेंगे डंडा
घुटनों को हम preeess करेंगे
हर OT की कह के लेंगे

दबा कर नहीं चबा कर खिलाएंगे
Aerobics में हम नाच नचाएंगे
Don’t Talk each other” करवा के रहेंगे
हर Trek को soft कह के लेंगे


बीमार होने का नहीं है हक
चाहे देह बोले “What the Duck”
घुटनों की कटोरियाँ घिस देंगे
हर Ligament की कह के लेंगे

अगर होगी किस्मत फूटी
रास्ते में लगेगी बिच्छु बूटी
पालक घिसेंगे पर रुकने न देंगे
बीमारी में भी कह के लेंगे

Breaking health को Make करेंगे
Sutta अगर ना छोड़ा तो
उसपे  हल्दी हम छिड़केगे
Health को confuse कर  के लेंगे

No comments:

Post a Comment