उत्तर प्रदेश
*********
ये जो 5-star सा है
ये UP के तिहाड़ सा है
वो जो उजड़ा झाड़ सा है
जनता के संसार सा है
जेलों में हर कोई आजाद सा है
भैय्याजी के आशीर्वाद सा है
चुनावो में वोटों के बाजार सा है
बेव्डों के लिए त्यौहार सा है
बिन कपडे गरीब ठगा सा है
पुतलों से संसार सजा सा है
चौके में आतंक पंसारी का है
चौकी में सहारा अंसारी का है
दरोगा कुछ शैतान सा है
विधायक कुछ अनजान सा है
राम से दिल सुनसान सा है
राम मंदिर लेकिन भगवान सा है
जमीनों में DP का बवाल सा है
मिटटी का रंग हो चूका कुछ लाल सा है
खौफ सपनो में कछछे बनियान वालो का है
प्यार अपनों मैं बस खलियानो का है
*********
ये जो 5-star सा है
ये UP के तिहाड़ सा है
वो जो उजड़ा झाड़ सा है
जनता के संसार सा है
जेलों में हर कोई आजाद सा है
भैय्याजी के आशीर्वाद सा है
चुनावो में वोटों के बाजार सा है
बेव्डों के लिए त्यौहार सा है
बिन कपडे गरीब ठगा सा है
पुतलों से संसार सजा सा है
चौके में आतंक पंसारी का है
चौकी में सहारा अंसारी का है
दरोगा कुछ शैतान सा है
विधायक कुछ अनजान सा है
राम से दिल सुनसान सा है
राम मंदिर लेकिन भगवान सा है
जमीनों में DP का बवाल सा है
मिटटी का रंग हो चूका कुछ लाल सा है
खौफ सपनो में कछछे बनियान वालो का है
प्यार अपनों मैं बस खलियानो का है
No comments:
Post a Comment