Saturday, October 27, 2012

Uttar Pradesh: India Day

उत्तर प्रदेश
*********

ये जो 5-star सा है
ये UP के तिहाड़ सा है

वो जो उजड़ा झाड़ सा है
जनता के संसार सा है

जेलों में हर कोई आजाद सा है
भैय्याजी के आशीर्वाद सा है

चुनावो में वोटों के बाजार सा है
बेव्डों के लिए त्यौहार सा है

बिन कपडे गरीब ठगा सा है
पुतलों से संसार सजा सा है

चौके में आतंक पंसारी का है
चौकी में सहारा अंसारी का है

दरोगा कुछ शैतान सा है
विधायक कुछ अनजान सा है

राम से दिल सुनसान सा है
राम मंदिर लेकिन भगवान सा है

जमीनों में DP का बवाल सा है
मिटटी का रंग हो चूका कुछ लाल सा है

खौफ सपनो में कछछे बनियान वालो का है
प्यार अपनों मैं बस खलियानो का है

No comments:

Post a Comment