Tuesday, August 14, 2012

खुशनसीब हूँ मैं



खुशनसीब हूँ मैं की तुम मेरे साथ हो
एक अनकहा सा अनछुआ सा
कभी न मिटने वाला एक एह्साह हो

मेरी हर कमजोरी को समझा है तुमने
बिना सोचे बिना समझे
मुझे सही माना है तुमने

मेरी हर हद  को बर्दाश्त  करती रही तुम
बिना लिए बिना मांगे
बेईम्तेहा प्यार देती  रही तुम

समेटती रही मेरे टुकडो को
जोड़ती रही खुद टूटती रही
समझती रही मेरी नासमझियों को

अक्सर सोचता हूँ  मैं 
तुम न होती साथ तो 
आज कहाँ होता मैं

मेरे नखरे मेरा गुस्सा मेरी गलतियां सही
कभी नहीं पूछा क्या था मेरा  हक
मेरे बेफ्कूफिना मेरी नादानिया मेरी शैतानियां सही

शिकवा गिला बंदिशों से अनजान बनी
जानते हुए मेरी खामियों को
मेरी सबसे बड़ी पहचान बनी



Sunday, August 12, 2012

क्यूँ मुझे तुम जानती हो


क्यूँ मुझे तुम जानती  हो
**********************

जानता तुम्हें नहीं
पहचानता तुम्हें नहीं
है बहुत कुछ तुमसे कहना
पर सूझता कुछ भी नहीं

रोकने से ना रुकोगी
दुनिया से ना डरोगी
चाहोगी अगर दूर जाना
आह ! एक ना करोगी

आसुओं की बाड़ में  
नीतियों की मझधार में
पार तुम्हें है जाना
कुटिल इस संसार में

रक्त में एक रोष होगा
स्वयं का ही दोष होगा
पर चीरना  है अपने दिल को  
जितना भी आक्रोश होगा

 जब ह्रदय में ईश का वास है
तो क्यूँ मिलन  की आस है
डूबी  रही हो प्रेम में पर
सदियों की सी ये प्यास है

सत्य की राह जानती हो
संसार की रीत मानती हो
दुविधा का दलदल हूँ मैं
फिर क्यूँ मुझे तुम जानती  हो
क्यूँ मुझे पहचानती हो 

Friday, August 10, 2012

तुझे देखा तो

तुझे देखा तो ये जाना सनम 
******************

तुझे देखा तो ये जाना सनम 
प्यार होता है रोज़ाना सनम

सुनो रे बंधू सुनो रे साख
Morality की माँ की आँख

Daily आता प्यार का बुखार
First sight दिल डोले यार

नहीं चलता कोई भी logic
Love is strictly periodic

हर jungle नाचे dil का मोर
आवारा पतंग की टूटी डोर

Hi बोलकर जब मुस्कुराए
Dil का पंछी लोट लगाए

हसी तो फसी का होवे जाप
Fidelity फिर लगती श्राप

Move on लगता life का funda
होता है तो हो जाए डंडा

Salman भाई लगे है ईश्वर
चलाने है उनके से चक्कर

Loveguru मेरा नाम होगा
इतिहास में बखान होगा 

Monday, August 6, 2012

Nasa


NASA बड़ा घुमक्कड़ भैय्या
**********************

NASA बड़ा घुमक्कड़ भैय्या
ग्रहों पे नाचे ता ता थैय्या
चाँद के बाद अब नापा मंगल
धरती पर था जिसका दंगल

दो साल तक वही बसेगा
मिटटी पानी सब खोदेगा
उथल पुथल हो जाएगा gale
ज्ञान परिश्रम का अदभुत मेल

भारत कब रचेगा इतिहास
1 अरब की है ये आस
भ्रष्टाचार का हटेगा रोग
space-funds का होगा  full उपयोग

विज्ञान की न होगी जात
kalmadiयों की लगेगी वाट
astronauts होंगे  धर्म-निरपेक्ष
राजनीति का ना हस्ताक्षेप

ना होगा कोई चक्का जाम
ना rocket में  आरक्षण की मांग
ISRO विश्व की शान बनेगा
हम सब का अभिमान बनेगा

Amit Arora

Thursday, August 2, 2012

Love Thy Stranger


Love Thy Stranger
**************
Who are you  O stranger
So much you mean to me
I know there is danger
Why so it has to be

I Always  felt my  soul
 my heart my self my mind
Was so strong on the whole
That no one  could grind

Attraction love and lust
My pride had a fall
The iron did rust
U a magnet afterall

 clothes are torn
Like  walls of a  cocoon
 A butterfly is born
Uneclipsing the moon

colourful wings unfold
 of happiness  beauty and craze
 body shining like gold
in   morning sun’s rays

We kiss and  we love
You push me away
being as shy as a dove
 But passions  do sway

Feelings overpowered
With Rattles of your groan
And juices overflowed
The Lid has been blown

You are on the top
Taking up full control
Never ever to stop
Biting licking on the roll

I felt so out of power
Due to your sheer flare
 Letting u go at this hour
My heart could never dare

White satin sheets
On it bodies two bare
Rhythm of love beats
Just nothing to care

Days passed like hours
Sorry was the state
Fragrances of best flowers
From the bodies emanate

Temperature reaches the Maximum
 Only to slide down
Aside we lay numb
Like travelers from far town

Away you must venture
Drying the garden in pain
of love that you nurtured
 Be someone elses fountain
- Amit Arora