Saturday, November 17, 2012

village visit to Haryana




अगले जनम मोहे भैंस ही कीजे
***********************

भैसों का साम्राज्य हरयाणा ,
दूध दही मक्खन का खाना,
औरत सहे मर्द का गुस्सा, सहे घरों मनमानी,
भैसें चबावें गुड़, पीवें ठंडा पानी .

बच्चों को सुई लगावें मच्छर,
भैसों को दवाई देते डॉक्टर,
भैसें fit, बच्चों में Malaria,
कोई न पूछे  ये क्या हो रिया .

मुर्रा को घणी आज़ादी,
कर लेवे हर breed में शादी,
छोरी डायन गर मान गँवाए,
खाप देवता मलहम लगाए .

डेरियों में स्वछता अभियान,
खुली नालियों में गिरते इंसान,
कन्डो के महल, टूटे हुए घर,
gobar gas plant का है ये असर.

बछिया घर की लक्ष्मी होवे,
नोटों से आँगन महका देवे,
पर जो घर की  औरत लड़की जाए
उस से ultrasound बचाए

पुकार सुन मारी ए मुरली मनोहर
नहीं झिले है भैसों के तेवर
गर मोहे हरयाणा में बीजे
अगले जनम मोहे भैंस ही कीजे

Amit Arora

Thursday, November 1, 2012

Economics Exam :)

Economics का जंजाल 
हर OT है नोचे बाल 

समझ न आवे ये Demand
लगती जैसे Police Remand

Supply का Curve बवेला
सुबह से अटका है ये झमेला

Subsidy की गजब कबड्डी
फटे है कपडे टूटी हड्डी

Uncommon से Common Resource
नीद से मानो हुआ Divorce

Surplus की ये टेडी डगर
इक बेवडे की random बकर

फंदा Taxation का है गले में
घुसा hua डंडा Equilibrium में

- Amit Arora